love tips
Thursday, 22 November 2012
Friday, 9 November 2012
Tuesday, 4 September 2012
Friday, 20 July 2012
Friday, 22 June 2012
Tere Liye ..
Dil Dhadakta Hai Tere Liye ..
Bas Tadapta Hai Tere Liye..
Saansein Hain Saanso.n Mein Tu Jana
Mann Behakta Hai Tere Liye ..
Khayalo.n Ki Rimzim Aahat Teri
Jiya Jalta Hai Tere Liye..
Jee Chahe Bas Dekhu.n Tujhe
Dewana Tarsata Hai Tere Liye..
Khuawab Dikhati Khuawab Hai Tu
Khuawab Banta Hai Tere Liye..
Door Se Door Zara Mere Hazoor
“Nadim” Chalta Hai Tere Liye..
Tuesday, 12 June 2012
Monday, 11 June 2012
Tuesday, 29 May 2012
a love story
Once upon a time, there was an island where all the feelings lived; Happiness, Sadness, Knowledge, and all the others, including Love. One day it was announced to the feelings that the island would sink, so all repaired their boats and left.
Love wanted to persevere until the last possible moment. When the island was almost sinking, Love decided to ask for help. Richness was passing by Love in a grand boat. Love said “Richness, can you take me with you?” Richness answered, “No, I can’t. There is a lot of silver in my boat. There is no place here for you.”
Love decided to ask Vanity who was also passing by in a beautiful vessel. “Vanity, please help me!” “I can’t help you Love. You are all wet and might damage my boat,” Vanity answered.
Sadness was close by so Love asked for help, “Sadness, let me go with you.” “Oh….Love, I am so sad that I need to be by myself.”
Happiness passed by Love too, but she was so happy that she did not even hear when Love called her!
Suddenly there was a voice, “Come Love, I will take you.” It was an elder. Love felt so blessed and overjoyed that he even forgot to ask the elder his name. When they arrived at dry land, the elder went his own way.
Love realizing how much he owed the elder, asked Knowledge, another elder. “Who helped me?” “It was Time,” Knowledge answered. “Time?” asked Love. “But why did Time help me?” Knowledge smiled with deep wisdom and answered, “Because, only Time is capable of understanding how great Love is.”
Saturday, 26 May 2012
Friday, 25 May 2012
pyar kahi bhi ho sakta he
राह चलते हुए, चाय की दुकान पर मेट्रो की चहलकदमी में या पार्क में टहलते हुए यह प्यार ऐसी चीज है जो कभी भी हो जाता है. प्यार की इसी बिमारी की वजह से लोग इसे सबसे खराब मर्ज कहते हैं. यह प्यार दर्द देता है तो दवा भी खुद ही करता है. बड़ा अजीब है ना. लेकिन क्या करें प्यार एक ऐसी बिमारी है जिससे सभी दूर तो रहना चाहते हैं लेकिन ऐसा कोई नहीं है जो इस बिमारी में पड़ना भी नहीं चाहता. सभी जानते हैं कि यह आग का दरिया है लेकिन इस आग के दरिए में भी सभी नंगे पांव ही चलना चाहते हैं.
खैर जैसा की मैंने कहा कि यह प्यार कभी कहीं भी हो सकता है तो इसलिए जरूरी है कि इस प्यार को महसूस किया जाए. कभी स्कूल के समय में आपको प्यार हुआ है, या फिर ट्यूश्न में किसी लड़की पर क्रश हुआ है. कई बार ऐसा होता है कि हमें प्यार तो हो जाता है लेकिन हम उस प्यार को पहचान नहीं पाते.
प्यार या कहलें आकर्षण.. वह शुरूआत है जो इंसान को एक लंबे समय तक उसके दिल में रुमानी अहसास की तरह रहती है. कई बार लोग यह कह पाते हैं कि उन्हें किससे प्यार है लेकिन बहुत से लोग नहीं कह पाते.
चलिए मुद्दे से ना भटकते हुए हम आते हैं कि यह प्यार कभी भी कहीं भी कैसे हो जाता है? प्यार होने के कुछ फिल्मी और कुछ रियल टाइम सिचुएशन:
love tips
जवां आंखें अक्सर जवानियों को देख फिसल ही जाती हैं. चाहे कॉलेज की बस हो या ट्यूशन की राह अक्सर हसीनाओं को देख नजरें भटक ही जाती हैं. लेकिन यह नजरें लड़के और लड़कियों दोनों की भटकती हैं बस फर्क इतना होता है कि लड़कियां सब संभाल लेती हैं और लड़के अपनी निगाहों को अपना हथियार बनाने के चक्कर में जग में मशहूर हो जाते हैं.आजकल कॉलेज में नए-नए एडमिशन शुरु होने को हैं. ऐसे में नए-नए चेहरों से रूबरू होना कॉलेज स्टूडैंट्स की आदत बन जाएगी, पर यही वह हसीन मौका होता है जिस पर अगर चौका लगा दिया जाए तो बात बन सकती है. और हां, इसे बेकार टिप्स मत समझो सबसे सॉलिड तरीका यही होता है कि लड़की के दिल में पहली ही बार में तेज दस्तक दो ताकि आपकी छाप देर तक रहे. ऐसा नहीं कि आज बात की और कल भूल जाएं कि आप हो कौन.कॉलेज के इन शुरुआती दिनों में जितना हो सके सही तरह से तैयार हो कर कॉलेज को रवाना हों. ज्यादा चमकदार कपड़े, चश्में और भड़कीले पर्फ्यूम से तो बचकर ही रहें. जितना हो सके सिंपल, स्वीट और खुशमिजाज बन कर रहें. हंसी एक ऐसा हथियार है दोस्तों जिससे अच्छे अच्छे घायल हो जाते हैं और यह फ्री में मिलती है तो जितना हो सके इसका इस्तेमाल करें.वैसे नजरों के फेर में पड़ कर बाकी के जरुरी काम मत भूल जाइएगा जनाब.
Subscribe to:
Posts (Atom)